सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में जैश सरगना मसूद अजहर का भांजा ढेर

पुलवामा,जम्मू-कश्मीर के पुलवामा सेक्टर में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने जिन तीन आतंकियों को मारा था, उनमें से एक की पहचान आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर के भांजे अबू तल्हा रशीद के रूप में की गई है। जैश-ए-मोहम्मद ने अपने एक बयान में कहा कि सोमवार को हुए एनकाउंटर में जो तीन लोग मारे गए थे, उनमें से एक मसूद अजहर का भांजा था। तल्हा रशीद आउटफिट डिविजनल कमांडर था। प्रवक्ता ने कहा एक दिन आएगा जब भारतीय सेना को घाटी से जाना होगा। इस एनकाउंटर में सेना का भी एक जवान शहीद हुआ है।
जवानों ने यह कार्रवाई पुलवामा के अगलर कांडी इलाके में कुछ आतंकियों के पनाह लेने की खबर के बाद की थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने मौके की घेराबंदी कर सर्च आपरेशन चलाया और तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। थलसेना अधिकारियों ने बताया तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाई जिसके बाद दोनों पक्षों की ओर से जमकर गोलीबारी हुई। उन्होंने बताया तीन आतंकवादी मारे जाने के बाद गोलीबारी थम गई है। गोलीबारी के दौरान एक नागरिक भी घायल हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *