रायपुर,मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से मंत्रालय स्थित उनके कार्यालय कक्ष में ईशा फाउंडेशन स्वयंसेवी डॉ. संगीता अग्रवाल ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने सद्गुरू द्वारा स्थापित ईशा फाउंडेशन द्वारा भारत की नदियों के पुनरूद्धार के लिए विषय विशेषज्ञों की सहायता से तैयार की गयी नीति के प्रारुप और अनुशंसाओं की पुस्तक मुख्यमंत्री को भेंट की। मुख्यमंत्री ने इसके लिए धन्यवाद दिया। डॉ. अग्रवाल ने ईशा फाउंडेशन द्वारा नदियों के पुनरूथान के लिए चलाये गये ’नदी अभियान (रैली फॉर रिवर) जन-जागरूकता कार्यक्रम’ में राज्य सरकार द्वारा दिये गये सहयोग के लिए ईशा फाउंडेशन की ओर से मुख्यमंत्री को धन्यवाद पत्र सौंपा। डॉ. अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को बताया कि नदियों में साल भर पानी रहे इसके लिए नदियों के दोनों तटों पर एक किलोमीटर की चौड़ाई में सघन वृक्षारोपण करने और दोनों तटों पर फलों की खेती को प्रोत्साहित करने की अनुशंसा विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रमुख रूप से की गई है। उल्लेखनीय है कि नदियों के पुनरूथान के लिए ईश फाउंडेशन द्वारा जन-जागरूकता रैली को इस वर्ष तीन सितम्बर को कोयम्बटुर में तीन सितम्बर को केन्द्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया था। ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरू ने स्वयं रैली का नेतृत्व किया था। उन्होंने देश के 16 राज्यों में 142 से अधिक जन सभाएं लीं और रैली में 9300 किलोमीटर का सफर तय किया।