भोपाल,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर विधायकों से वन-टू- वन चर्चा शुरू करेंगे। मुख्यमंत्री यह चर्चा चित्रकूट उपचुनाव प्रचार से लौटकर करेंगे। सूत्रों की माने तो भारतीय जनता पार्टी ने उसके सभी विधायकों के कामकाज का सर्वे कराया है। इस सर्वे के नतीजों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक-एक कर विधायकों को बता रहे हैं। अमेरिका यात्रा से पहले वे ग्वालियर और चंबल संभाग के विधायकों के साथ बातचीत कर चुके हैं। इसमें उन्होंने विधायकों को कामकाज सुधारने और क्षेत्र में सक्रियता बढ़ाने के निर्देश दिए थे।
भाजपा ने इस सर्वे में यह भी जानकारी जुटाई है कि आने वाले चुनावों में कौन-सा वर्ग पार्टी को ज्यादा या कम वोट देगा। इसके साथ ही क्षेत्र में विधायकों की छवि को लेकर भी पार्टी ने अध्ययन किया है।सूत्रों के मुताबिक सर्वे में करीब 70 विधायकों का कामकाज काफी खराब मिला है, इससे यह संभावना जताई जा रही है कि आने वाले चुनावों में उनका टिकट कटना तय है। शिवराज ने अमेरिका जाने से पहले दो दौर में विधायकों से बातचीत की थी। इसके बाद चित्रकूट चुनाव प्रचार में व्यस्त होने की वजह से यह सिलसिला रुक गया था। अब चित्रकूट उप चुनाव से निपटने के बाद मुख्यमंत्री पुन: प्रदेश के सभी विधायकों से वनटूवन चर्चा करेंगे और उन्हें कामकाज में सुधार लाने तथा अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों की जनता के बीच जाकर सक्रियता बढाने के निर्देश देंगे।