दुमका,झारखंड में दुमका जिला के मुफ्सिल थाना क्षेत्र के बुधुडीह गांव में छापामार कर पुलिस ने कल देर रात पंचानन्द राय उर्फ बैद्य्न जी उर्फ भाक्त नामक भाकपा माओवादी संगठन में सक्रिय एरिया कमांडर को गिरफ्तार कर लिया। दुमका के पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल को मिली सूचना के आधार पर अपर पुलिस अधीक्षक अभियान के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा छापामर कर इस एरिया कमांडर को उसके घर से ही दबोच लिया गया।
दुमका मुख्यालय के पुलिस उपाधीक्षक (प्रथम) अशोक कुमार सिंह ने आज यहां संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पंचानन्द राय 2000 से प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन से जुड़कर इस क्षेत्र में संगठन का विस्तार करने के साथ कई हिंसक अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के मामले में संलिप्त था। श्री सिंह ने बताया कि गिरफ्तार एरिया कमांडर पंचानन्द राय दुमका जिले के शिकारीपाड़ा,काठीकुंड और रामगढ़ थाना क्षेत्र में पूर्व में हुई कई अपराधिक घटनाओं मेंं सलिप्त था। दुमका जिले के इन तीन थाने में दर्ज आठ िंहसक अपराधिक मामले में करीब एक द ाक से पुलिस को इस एरिया कमांडर की ताला ा थी। इसमें शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में वर्श 2009वर्श में विधानसभा चुनाव के बीच ग ती के दौरान दो जवान की हत्या कर हथियार एवं गोली छीनने,इसी थाना क्षेत्र में भांकर सोरेन नामक एक ग्राम प्रधान की हत्या और पलिस बल पर हमला करने, वर्श 2007 में रामगढ़ में बलराम पाल नामक एक व्यवसायी की हत्या आदि मामले भामिल है।