तिरुवनंतपुरम,तिरुवनंतपुरम में लगातार बारिश के कारण 8-8 ओवर के मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 6 रन से पराजित कर श्रृंखला अपने नाम कर ली। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने निर्धारित 8 ओवर में 5 विकेट खोकर 67 रन बनाए, जबाब में न्यूजीलैंड की टीम 6 विकेट खोकर 61 रन ही बना सकी। भारतीय टीम ने शिखर धवन और रोहित शर्मा के विकेट तीसरे ही ओवर में गंवा दिए। इसके बाद कप्तान विराट कोहली 13 और श्रेयस अय्यर 6 रन बनाकर आउट हो गए। भारतीय टीम का पांचवां विकेट मनीष पांडे (17) के रूप में गिरा।
न्यूजीलैंड की शुरआत भी अच्छी नहीं रही।मार्टिन गुप्टिल (1), कॉलिन मुनरो (7), केन विलियमसन (8) और ग्लेन फिलिप्स (11), हेनरी निकोलस और टॉम ब्रूस (4) रन ही बना सके। ग्रैंडहोम 17 रन बनाकर नाबाद रहे। बारिश से प्रभावित तिरुवनंतपुरम टी20 मैच में क्रिकेटप्रेमियों को भारत और न्यूजीलैंड के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। रोमांचक उतार-चढ़ाव के बाद टीम इंडिया ने इस मैच को 6 रन से जीता। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने तीन टी20 की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। मैच के दौरान काफी देर तक हुई बारिश के कारण काफी समय बेकार गया, इस कारण दोनों टीमों को 8-8 ओवर ही खेलने को मिले।