भोपाल.नोटबंदी के फैसले को एक साल पूरा होने पर मोदी सरकार 8 नवंबर को नोटबंदी की सालगिरह पर जश्न मना रही हैl भाजपा सरकार इस दिन को कालाधन विरोधी दिवस मनाएगी । राजधानी भोपाल में केंद्रीय कानून मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने पत्रकार वार्ता के दौरान नोटेबंदी को हितकारी फैसला बताते हुए नोटबंदी के फायदे गिनाये।
उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद भारत एक साफ, पारदर्शी और ईमानदार वित्तीय व्यवस्था की ओर बढ़ा है। उन्होंने कहा कि इसके कारण कश्मीर में पत्थरबाजी की घटनाओं में कमी के साथ-साथ नक्सली गतिविधियों में भी कमी देखने को मिली है। साथ ही देह व्यापार में भी कमी आयी है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से समाज के एक बड़े तबके से भ्रष्टाचार को खत्म करने और कालेधन पर अंकुश लगाने की दिशा में एक उठाया गया बड़ा कदम था।
वहीं उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को ईमानदारी से इतनी दिक्कत क्यों हैं, यूपीए की 10 साल के कार्यकाल में 12 लाख करोड़ के घोटाले हुए हैं । लूट तो वो थी जो 2जी, कॉमनवेल्थ गेम्स और कोल ब्लॉक आवंटन में हुई। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद इनकम टैक्स 26 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज हुई है l उन्होंने कहा कि नोटेबंदी के बाद 23 लाख बैंक खातों में जमा किए गए 3.68 करोड़ रुपयों की नकदी की जाँच की जा रही है। उन्होंने कहा कि 1.5 लाख लोगों ने 5 लाख करोड़ रुपये जमा किए है जो देश की कुल मुद्रा का एक तिहाई हैl उन्होंने कहा कि 16000 करोड़ रुपयों की वापसी बैंक खतों में नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद 2.24लाख फर्जी कंपनियों की पहचान आसान हुई हैl एक फर्जी कंपनी का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि नोटबंदी के दौरान इस कंपनी के खाते में 2484 करोड़ जमा कर निकाले गयेl
रविशंकर प्रसाद ने कहा देश में डिजिटल पेमेंट बढ़ा है, जब हमारी सरकार आई थी तब 200 करोड़ का डिजिटल पेमेंट होता था अब 1000 करोड़ तक डिजिटल पेमेंट किया जा रहा है.