रूद्रपुर, एनएच 74 भूमि घोटाले की गिरफ्त में आधा दर्जन से अधिक आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद मुख्य आरोपी पीसीएस अफसर डीपी सिंह की गिरफ्तारी के लिये एसआईटी ने ऐढ़ी चोटी का जोर लगा दिया है। सूत्रों के मुताबिक आज प्रात: पुलिस को भनक लगी कि डीपी सिंह कोर्ट में समर्पण कर सकते हैं जिसके बाद पुलिस महकमें में हड़कम्प मच गया है। उल्लेखनीय है कि तत्कालीन एसएलओ डीपी सिंह ने पुलिस को काफी दिनो से चकमा दे रखा है। उन्होंने हाई-कोर्ट में याचिका दायर कर अपनी गिरफ्तारी पर रोक की मांग की थी मगर कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया। आज जैसे ही डीपी सिंह के कोर्ट में सरेंडर करने की चर्चाएं आना शुरू हुई वैसे नैनीताल मार्ग स्थित जिला न्यायालय परिसर के सभी प्रवेश द्वारों पर कोर्ट के खुलने से पहले ही खाकीधारियों ने ढेरा डाल दिया। खबर लिखे जाने तक न्यायालय परिसर के बाहर भारी पुलिस फोर्स के साथ ही खूपियाकर्मी भी तैनात थे। डीपी सिंह द्वारा सरेंडर किये जाने की अटकल मीडिया में भी तेजी से फैली और मीडियाकर्मियों का भी खासा जमघट कोर्ट के प्रवेश द्वार पर लगा हुआ था।