श्रीनगर,जम्मू कश्मीर से आतंकी फंडिंग केस में नौ लोगों की गिरफ्तारी हुई है। यह कार्रवाई एनआईए ने की। एनआईए ने इस मामले में गिरफ्तार लोगों के पास से 36 करोड़ 34 लाख रुपए के पुराने नोट जब्त किए हैं।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में वाईसी मोदी एनआईए के नए चीफ नियुक्त किए गए हैं। 30 अक्टूबर को हुई उनकी नियुक्ति के बाद एनआईए की यह बड़ी कार्रवाई है। मोदी असम-मेघालय कॉडर के आईपीएस हैं। सितंबर में ही उन्हें एनआईए का ओएसडी नियुक्त किया गया था। इससे पहले भी एनआईए ने टेरर फंडिंग और आतंक को बढ़ावा देने के मामले में कई अलगाववादी नेताओं को हिरासत में लिया था। इनसे पूछताछ के बाद कुछ को गिरफ्तार कर उनके पास से महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किए थे।