सिद्धार्थ की सलमान के साथ काम करने की ख्वाहिश रही अधूरी,’रेस 3′ के लिए नहीं निकाल पाए समय

मुंबई,इस साल क्रिसमस पर सलमान की जहां ‘टाइगर जिंदा है’ आने का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वहीं उनके फैन्स के लिए एक और खुशखबरी है। सलमान ऐक्शन और थ्रिलर फिल्म ‘रेस 3’ में भी अपना जलवा दिखाने की तैयारी कर चुके हैं। हाल ही में रमेश तौरानी की इस फ्रैंचाइज फिल्म की कास्ट का एलान कर दिया गया है, जिसमें सलमान लीड रोल में नजर आएंगे। मगर इनमें सिद्धार्थ का नाम गायब होने से काफी लोगों को हैरानी हो रही है। उनका नाम फिल्म की सेकंड लीड के लिए आगे माना जा रहा था, मगर फाइनल लिस्ट से उनका नाम नदारद है। हालांकि उन्होंने माना कि डेट न होने की वजह से वह यह फिल्म साइन नहीं कर सके। सिद्धार्थ ने कहा, इस बारे में पहले से ही काफी कुछ बातें बनती रहीं, मगर इसके सही नतीजे नहीं निकल सके। अब जैसा कि फिल्म की कास्ट पूरी कर ली गई है तो मुझे फ्यूचर में इस बेहतरीन फिल्म का हिस्सा बनने का इंतजार रहेगा। मैं जानता हूं कि रमेश तौरानी और सलमान खान जैसे कमाल के लोगों के साथ मुझे काम करके वाकई बेहद मजा आता। हो सकता है कि आगे मेरी यह ख्वाहिश जरूर पूरी होगी। सिद्धार्थ ने कहा, मेरे पास दूसरी काफी चीजें हैं करने को, जिन्हें मैं कल पर नहीं टाल सकता। एक तय समय के अंदर उन पर काम किया जाना है, जबकि ‘रेस 3’ की तो शूटिंग अभी से ही शुरू होने जा रही है, इसलिए इस फिल्म को लेकर हम आगे नहीं बढ़ पाए।
हालांकि सलमान के साथ स्क्रीन शेयर करने का चांस मिस करने का मलाल उन्हें है। उधर, ‘रेस 3’ के बारे में जैकलीन फर्नांडीज ने अपनी राय देते हुए कहा, जिस तरह से पहले के दोनों पार्ट में कुछ कलाकारों के निगेटिव शेड रहे हैं, उसी तरह का टि्वस्ट इस बार भी आपको देखने को मिलेगा। इस फिल्म की यूएसपी ही है कि शुरू से सभी गलत दिखाई देते हैं, मगर आखिर में आपको पता लगता है कि कौन असल में सही और कौन गलत इंसान है। हालांकि इस बार टीम में सलमान और रेमो के निर्देशक के तौर पर जुड़ने से रेस में काफी कुछ नया देखने के लिए आपको मिल सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *