श्रीलंका टीम में मैथ्यूज की वापसी,मेडिंस-सिल्वा हुए बाहर,बुधवार को भारत के लिए रवाना होगी टीम

कोलंबो,सोमवार को श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने टीम इंडिया के खिलाफ 16 नवंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। दिनेश चांडीमल की अगुवाई में टीम भारत दौरे पर आएगी। पिछली बार टीम इंडिया ने श्रीलंका को उनकी ही सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में 3-0 से मात दी थी। लेकिन हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ यूएई में हुई टेस्ट सीरीज में श्रीलंका ने 2-0 से जीत हासिल की थी, श्रीलंका के चयनकर्ताओं ने उस टीम से खराब फॉर्म के कारण बल्लेबाज कुसल मेंडिस और कौशल सिल्वा को बाहर किया है जबकि खराब फिटनेस के कारण नुवान प्रदीप को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इस तरह चयनकर्ता ने भारत के खिलाफ एक मजबूत टीम का चयन किया है।
इसके साथ श्रीलंका के पूर्वकप्तान और स्टार ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज की वापसी हुई है।मैथ्यूज चोटिल होने के कारण पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाए थे। साल 2015 में टेस्ट डेब्यू करने के बाद 22 वर्षीय कुसल मेंडिस को कुमार संगाकारा और महेला जयवर्धने के संन्यास के बाद श्रीलंका के लिए बल्लेबाजी में सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार के रूप में देखा जा रहा था। लेकिन मेंडिस अपने डेब्यू के बाद लगातार 22 मैच खेलने के बाद एक टेस्ट से बाहर हुए हैं। श्रीलंकाई टीम भारत में तीन टेस्ट,तीन वनडे और इतने ही टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी। श्रीलंकाई टीम बुधवार को भारत के लिए रवाना होगी।
श्रीलंकाई टीम इस प्रकार है :दिनेश चांडीमल (कप्तान), दिमुथ करूणारत्ने, धनंजय डी सिल्वा, सादीरा समराविक्रेमा, एंजेलो मैथ्यूज, लाहिरू थिरिमाने, रंगना हेराथ, सुरंगा लकमल, दिलरूवान परेरा, लाहिरू गामागे, लक्षण रंगीका संदाकन, विश्व फर्नांडो, दासुन शनाका, निरोशन डिकवेला और रोशन सिल्वा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *