शिमला की रैली में राहुल ने मोदी पर साधा निशाना, नोटबंदी के नाम पर कालेधन को सफेद कर रहे

शिमला, कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को हिमाचल का रुख किया। सोमवार को हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उनके मुताबिक, गीता में लिखा है काम करो फल की इच्छा मत करो। मोदी जी के अनुसार,फल सबखा जाओ काम की चिंता मत करो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काले धन को सफेद करने में लगे हुए हैं। इस मौके पर राहुल गांधी ने गुजरात की भाजपा सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाती है, मगर वो सबसे भ्रष्ट पार्टी है। राहुल ने हिमाचल सरकार के 5 वर्षों के विकास कार्यों को जनता के समक्ष रखा। नोटबंदी और जीएसटी से महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। प्रधानमंत्री और गुजरात के 5 उद्योगपतियों को जीएसटी और नोटबंदी से कोई नुकसान नहीं हुआ है। जीएसटी और नोटबंदी से देश की गरीब जनता को परेशानी झेलनी पड़ रही हैं। हिंदुस्तान के सामने एक चुनौती है वह है महंगाई। जो काम चीन-2 दिन में करता है,वह काम हिंदुस्तान में 1 वर्ष में होता है। प्रधानमंत्री विकास की बड़ी-बड़ी बातें करते हैं,मगर धरातल पर कुछ भी नहीं है।प्रधानमंत्री मोदी भाषण पर भाषण देकर लोगों को रिझाने का प्रयास कर रहे हैं, मगर देश की वास्तविक स्थिति से अनभिज्ञ हैं। भारत और चीन की आबादी लगभग बराबर है फिर भी चाइना में रोजगार है और हिंदुस्तान में भारी बेरोजगारी।
देश की जनता को झूठे आश्वासन, देश के युवाओं के साथ धोखा है सरकार अगर किसानों की मदद करें तो इस देश के किसान विश्व का भाग्य बदलने में सक्षम है। देश के सामने सबसे बड़ी चुनौती रोजगार की है,जिसके लिए 3 साल में मोदी सरकार ने कुछ नहीं किया है। हमारे इस अवसर पर चुनावी जनसभा में हिमाचल के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह हिमाचल चुनाव प्रभारी सुशील कुमार शिंदे सहित सुप्रीम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंदर सुक्खू रीवा जिला सिरमौर के पांचों कांग्रेस प्रत्याशी मौजूद थे। इससे पहले राहुल ने पांवटा साहिब गुरुद्वारा में माथा टेका। इस मौके पर उनके साथ सीएम वीरभद्र सिंह व सिरमौर के पांच उम्मीदवार भी मौजूद थे। राहुल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ठीक वैसे ही आक्रामक रुख अपनाएंगे जैसे गुजरात में अपना रहे हैं। इसके साथ ही,कांग्रेस के प्रचार को और धार देंगे। राहुल सोमवार को ही चंबा व नगरोटा बगवां में चुनाव प्रचार करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *