भिलाई,शहर पुलिस कप्तान वर्दी छोड़ एक नए किरदार में नजर आए। वे पॉवर हाउस रेलवे स्टेशन में एक गरीब बच्ची और उसके साथ बैठे युवक को सादे लिबास में कुछ समझा रहे थे। इसके पहले कोई कुछ समझ पाता अचानक कैमरे के सामने डॉयलॉग बोलने लगे। प्रभारी एसपी को डॉयलॉग बोलते हुए स्टेशन में देखकर लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा था। एसपी शशिमोहन सिंह शनिवार सुबह एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। पुलिस विभाग के असल जिंदगी के हीरो, काल्पनिक परदे पर काल्पनिक अभिनेता का रोल अदा कर रहे थे। जो दिनभर शहर में चर्चा का विषय बना रहा। वे सुबह से सादे लिबास में मासूम बच्चों के अपहरण और उनकी तस्करी पर बन रही फिल्म के डॉयलॉग बोल रहे थे। बच्चों के अपहरण और तस्करी पर बन रही फिल्म में मुख्य किरदार प्रभारी एसपी निभा रहे हैं। विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा प्रतिवर्ष विधिक जागरूकता पर आधारित राष्ट्रीय स्तर पर शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल के लिए एसएमएस येशन की फिल्म अपहरण की शूटिंग कर रहे हैं। एसएसपी शशि मोहन ने की फिल्म की शूटिंग दुर्ग के प्रभारी पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह फिल्म की कहानी लिखने के साथ।साथ मुख्य भूमिका भी निभा रहे हैं। फिल्म का निर्देशन तोरन राजपूत कर रहे हैं। अन्य भूमिकाओं में शरद श्रीवास्तव, सिग्मा, प्रशांत तिवारी, मोन्टु पूनम मिश्रा नजर आएंगे। अपहरण फिल्म की कहानी का काफी हिस्सा प्रभारी एसपी ने लिखा है। इसके पहले भी पुलिस सेवा के दौरान शशिमोहन सिंह ने कई छत्तीसगढ़ी व भोजपुरी फिल्मों में अभिनय करके अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं। मिली जानकारी के अनुसार कई शॉर्ट फिल्मों की कहानी भी लिख चुके हैं। शूटिंग में व्यस्त शशिमोहन सिंह ने बताया कि समाज में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से इस प्रकार की शॉर्ट फिल्मों का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें अभिनय के माध्यम से समाज को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं।