ग्वालियर,सिंधिया समर्थक कांग्रेसियों द्वारा बार-बार घर का घेराव करने से नाराज मंत्री जयभान सिंह पवैया ने जेल भिजवाने की चेतावनी दी है। पवैया ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कहा कि कांग्रेसी मानसिक रूप से प्रताडि़त कर रहे हैं। अब यदि बिना तथ्य के एक शब्द भी बोला तो मानहानि के केस में जेल में अंदर कराकर कंकड़ मिले आटे की रोटियां खिलवा दूंगा। पवैया ने नगर निगम ग्वालियर के कार्यक्रम में समर्थकों के माध्यम से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला बोला।
पवैया ने कहा कि वे मैं गुना-अशोकनगर में सक्रिय हैं, जिसकी वजह से उन्हें टारगेट किया जा रहा है। मुंगावली में अनुशासन तोडऩे पर सरकारी कर्मचारी पर कार्रवाई होती है तो सिंधिया अपने समर्थकों को मेरा घर घेरने के लिए भेजते हैं। पवैया की नाराजगी की वजह यह भी है कि ग्वालियर-चंबल में भाजपा के कई दिग्गज नेता हैं, लेकिन कांग्रेस सिर्फ पवैया को भी ही टारगेट कर रही है।