रांची,मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि निवेशकों के समाधान के लिए एक सेल बनाया जाए, ताकि किसी को कोई भी परेशानी न हो। वे आज रांची में इज ऑफ डूइंग बिजनेस को लेकर उच्चस्तरीय बैठक कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि निवेश के प्रस्ताव अटकने से राज्य की छवि खराब होती है। उन्होंने कहा कि हम गरीब के दिए हुए टैक्स से ही वेतन दे रहे है, इसलिए अधिकारी उस गरीब को मेहनताना चुकाएं। अपने संसाधन का पूरा इस्तेताल करें और राज्य का विकास करे। उन्होंने कहा कि झारखंड इज ऑफ डूइंग बिजनेस में तेजी से आगे बढ़ रहा है, हमें नंबर 1 राज्य बनाना है, इसलिए सभी अपनी-अपनी जिम्मेवारी ईमानदारी से निभाएं। उन्होंने बताया कि इन ऑफ डूइंग बिजनेस में भारत की लंबी छलांग बेहद खुशी की बात है, 3 साल में राजनीतिक स्थिरता के चलते हम टॉप-10 में पहुंचे है।