रांची, रांची जिले के खलारी और मैक्लुसकीगंज थाना क्षेत्र में कई स्थानों पर माओवादियों ने रविवार रात को पोस्टर चिपका कर दहशत पैदा करने की कोशिश की। बताया गया है कि माओवादी जोनल कमांडर श्रवण कुमार के नाम से पोस्टर चिपकाया गया है। इसके अलावा कई स्थानों पर काला झंडा भी लगाया। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस पोस्टर और झंडे को उखाड़ कर अपने साथ ले गयी।