धर्म का पता करने को बस स्टैंड पर युवक की उतरवाई पैंट

रेवाड़ी, हरियाणा के रेवाड़ी में एक दंपति को उस समय शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा जब स्थानीय ‘धार्मिक’ संगठन ने युवक का धर्म पता करने के लिए बस स्टैंड पर सबके सामने युवक की पैंट उतरवा दी। पुलिस ने बताया कि संगठन को सूचना मिली थी कि युवक और युवती दोनों अलग-अलग धर्म के हैं और परिजनों के विरोध के बावजूद उन्होंने शादी की। इसी के बाद वे धार्मिक संगठन के निशाने पर आ गए। कट्टरपंथियों द्वारा धमकाए जाने के बाद डरे हुए कपल ने इसकी शिकायत पुलिस में की। दोनों लोग 10 महीने से रेवाड़ी में रह रहे हैं। यह मामला 10 अक्टूबर का है। पुलिस ने इस मामले में दंपति और धमकी देने वाले धार्मिक संगठन को पुलिस स्टेशन बुलाया। दंपति ने अपनी शिकायत में कहा कि बस स्टेशन पर सभी लोगों के सामने अपना धर्म बताने के लिए मजबूर किया गया। जब युवक ने ऐसा करने से इनकार किया तो संगठन के सदस्यों ने उनके साथ मारपीट की और उसे जबरन पैंट उतारने पर मजबूर किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *