लखनऊ,लखनऊ से दिल्ली जा रही जेट एयरवेज की फ्लाइट के यात्रियों ने यात्रा के दौरान मच्छर काटने की शिकायत एयरलाइन के साथ-साथ एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से भी की है। अमौसी एयरपोर्ट से जेट एयरवेज की फ्लाइट संख्या 9डब्ल्यू 2663 के दिल्ली के लिए उड़ान भरते ही मच्छरों ने यात्रियों पर हमला बोल दिया। यात्रियों ने इसकी शिकायत एयर हॉस्टेस से की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद यात्रियों ने ट्विटर पर शिकायत दर्ज कराई। मामले में एयरवेज के अधिकारी हरकत में तब आये जब दिल्ली जा रहे डीजीपी के पीआरओ राहुल श्रीवास्तव ने इस सम्बन्ध में ट्वीट कर दिया। उन्होंने बताया कि फागिंग न होने से मच्छरों ने खूब परेशान किया। जेट एयरवेज के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने रूटीन फॉगिंग किए जाने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ लिया।