जबलपुर, आधारताल एवं क्राइम ब्रांच की पुलिस द्वारा कल आधारताल करौंदा नाला बाईपास स्थित एक कबाड़खाने में मारे गए छापे के बाद शहर के सारे कबाड़ियों में हड़कंप का माहौल है। सोमवार को शहर के कई कबाड़खाने कार्रवाई के भय से बंद रहे। इधर पुलिस छापे के बाद जाँच का दायरा बढ़ाते हुए जप्त किए गए चेचिस और इंजन नंबर के आधार पर वाहनों के मालिकों के नाम पता की डिटेल निकलवा रही है। यहाँ उल्लेखनीय है कि शहर में कई कबाड़खाने ऐसे हैं जो बगैर दस्तावेजों के खरीदकर उन्हें कबाड़खाने में तब्दील कर देते हैं। इन कबाड़ियों के कबाड़खाने में रीवा, सतना, कटनी, सागर, दमोह, शहडोल, मंडला, डिंडौरी, नरसिंहपुर से चोरी के वाहन कटने आते हैं। बताया गया है कि पुराने हो चुके मोटर को वाहन मालिक फायनेंस (बीमा क्लेम) लेने के चक्कर में यहाँ कटवा देते हैं और थानों में चोरी की एफआईआर दर्ज करवा देते हैं। जप्त किए गए वाहनों की जाँच के बाद इसका भी एक बड़ा खुलासा हो सकता है। आधारताल थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने बताया कि आधारताल करौंदा नाला बायपास ट्रांसपोर्ट नगर स्थित कबाड़खाने में रविवार दोपहर क्राइम ब्रांच की टीम के साथ छापा मारा गया था। पुलिस को मौके से 3 कटे हुए ट्रक, 2 हाईवा एवं 7 अन्य वाहनों की चेचिस के साथ अन्य सामान मिला था।। प्रारंभिक पूछताछ में कबाड़खाने के संचालक नौशाद उर्फ हैदर अली ने बताया कि आसपास के जिलों के अलावा कबाड़खाना में दूसरे प्रदेशों के भी कंडम वाहन कटने के लिए आते थे। पुलिस टीम पकड़े गए कबाड़खाना संचालक सहित इरशाद अली, सोहराब अली, हैदर सहित अन्य लोगों से वाहनों के संबंध में पूछताछ कर रही है।