गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में पिछले पांच दिनों में 60 बच्चों की मौत

गोरखपुर, महानगर के बीआरडी मेडिकल कालेज में बच्चों की मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बाल रोग विभाग में बीते पांच दिनों में 60 मासूमों की मौत हो गई। मरने वालों में 29 नवजात शामिल हैं। इसके अलावा इंसेफेलाइटिस व एपेडमिक वार्ड में 26 बच्चों की मौत हुई। बीते बुधवार को 13 मासूमों की मौत हुई इनमे सात नवजात शामिल रहे। गुरुवार को 12, शुक्रवार को 18 व शनिवार को 12 मरीजों की मौत बालरोग विभाग में हुई। जबकि रविवार को दस बच्चों की मौत हो गयी। बीते तीन महीने में करीब 1300 बच्चों की मौत बालरोग विभाग में हो गई। बीआरडी के आंकड़ों के मुताबिक अगस्त में 418, सितंबर में 433 और अक्तूबर में 458 बच्चों की मौत हो गई। इनमे संक्रमण, कम वजन, सांस लेने में दिक्कत से पीड़ित शिशु के साथ ही इंसेफेलाइटिस के मरीज शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *