मुंबई,अभी हाल ही में ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था। इस दौरान उनके पति अभिषेक बच्चन ने एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या से जुड़ी कई बातें शेयर कीं। उन्होंने बताया कि ऐश्वर्या किस तरह अपनी बेटी आराध्या के लिए सुपरमॉम हैं। अभिषेक ने बताया, आराध्या के जन्म के कुछ ही समय बाद मीडिया ने ऐश्वर्या के वजन को मुद्दा बना दिया था। इससे वह काफी प्रभावित हुईं थीं। मुझे बुरा लगता था, लेकिन इस बारे में कभी कुछ नहीं कहा। अभिषेक ने बताया, जो ऐश्वर्या को जानता है, उसे मालूम है कि ऐश्वर्या ने जिम में एक दिन भी नहीं बिताया। सिर्फ फिल्म ‘धूम 2’ की शूटिंग के वक्त मेरे और रितिक के बहुत जोर देने पर वह जिम गई थीं। अपनी शादीशुदा जिंदगी का जिक्र करते हुए अभिषेक कहते हैं, मैंने कभी ऐश्वर्या को अपने काम के घंटों और दिनभर की भागदौड़ को लेकर शिकायत करते नहीं सुना। वह किसी तरह की मांग नहीं करती हैं और उनकी यही बातें मुझे पसंद हैं।