शेर-ए-इन्दौर का खिताब धर्मवीर गुर्जर पहलवान को,’दंगल’ में कई नामी पहलवानों ने दिखाए दांव-पेंच
इन्दौर,हिन्दू-मुस्लिम एकता को मजबूत करने के मकसद ईदगाह मैदान, सदर बाजार इंदौर पर शेरे इंदौर काँटा दंगल आयोजित किया गया। जिसमें कुश्ती के शौकीनों को रोचक दंगल देखने की दावत मिली। पहलवानों के दांव-पेंच और सद्भावनापूर्ण माहौल में हुई कुश्ती ने दर्शकों का दिल जीत लिया। आयोजक अरबाज मंसूरी पहलवान, शकील पहलवान और संयोजक हाजी […]