हाजीपुर, बिहार का सोनपुर मेला इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चाओं में है। यहां पर भारी संख्या में दूसरे प्रदेश से हजारों लोग मेले में भाग लेने के लिए आए हैं। इस मेले में सबसे बड़ा आकर्षण बिहार के मोकामा विधायक अनंत सिंह का सांड है। यह सांड एसी में रहता है। हर 2 घंटे में इसकी जैतून के तेल से मालिश होती है। इसकी कीमत 50 लाख रुपए बताई गई हैं। इस सांड को देखने के लिए भारी भीड़ जुट रही है।
इस मेले में दूसरा सबसे बड़ा आकर्षण मिट्टी की सीटी है। जो मात्र 80 पैसे में बेची जा रही है। चिकनी काली मिट्टी से यह सीटी तैयार की जाती है। कई दशकों से सोनपुर मेले में यह सीटी भी आकर्षण का केंद्र होती है। इस सीटी को बनाने वाले कारीगरों का कहना है कि उनके गांव की मिट्टी बहुत चिकनी है। सीटी बनाकर इस को पकाने के लिए जंगली पत्तों और लकड़ियों का उपयोग किया जाता है। सीटी पर पेंट किया जाता है। इसमें लगभग 40 पैसे का खर्च आता है। यह सीटी सोनपुर मेले की पहचान है। सैकड़ों वर्षो से उनके पूर्वज इस सीटी को बेचने के लिए सोनपुर मेले में आते रहे हैं।