भ्रष्टाचार,कालाधन और बेनामी संपत्ति के खिलाफ अब देश में होगी बड़ी कार्रवाई होगी

हमीरपुर,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा ‎कि भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम में अब बेनामी संपत्ति के खिलाफ बड़ी कार्रवाई होगी। हिमाचल प्रदेश में मंडी जिले के सुंदरनगर और कांगड़ा जिले के रैत की चुनावी सभाओं में उन्होंने भ्रष्टाचार, कालाधन व बेनामी संपत्ति के संदर्भ में कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा ‎कि कांग्रेस नेताओं को बेनामी संपत्ति छिनने का डर सता रहा है। आठ नवंबर को कांग्रेसी छाती पीटेंगे, जबकि सरकार बेनामी संपत्ति को लेकर कार्रवाई करेगी। कांग्रेस के लोगों द्वारा रिश्तेदारों, चालकों व नौकरों के नाम पर बनाई करोड़ो की संपत्ति सरकार वापस लेगी और उसे गरीबों में बांटा जाएगा। कांग्रेस के प्रस्तावित काले दिवस पर तंज करते हुए कहा कि गरीबों का लूटा हुआ पैसा वापस करने पर कांग्रेस के नेताओं को पीड़ा हो रही है, इसलिए आठ नवंबर को छाती पीटने व घड़याली आंसू बहाने का कार्यक्रम रखा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह सरदार पटेल के शिष्य हैं, इसलिए अपने पुतले जलाए जाने से डरने वाले नहीं।
गुजरात की स़़डकों पर घूमते हुए आप बड़े-बडे होर्डिग देख सकते हैं, जिन पर नरेंद्र मोदी और अमित शाह की फोटो के साथ लिखा हुआ है, ‘मैं विकास हूं, मैं गुजरात हूं। इससे साफ है कि इस चुनाव में भाजपा का मुख्य एजेंडा विकास है। लेकिन जमीन पर अब जातिवाद का मुद्दा पनपने लगा है। 1985 के बाद पहली बार कांग्रेस विकास और हिंदुत्व जैसे मुद्दों पर जातिवाद के जरिये हावी होने की कोशिश कर रही है। 1985 में माधवसिंह सोलंकी ने खाम के जरिये कांग्रेस को जो जीत दिलाई थी, वह किसी भी पार्टी के लिए गुजरात में अब तक की सबसे बडी जीत थी। खाम यानी ‘के’ से क्षत्रिय,’एच’ से दलित, ‘ए’ से आदिवासी और ‘एम’ से मुस्लिम। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपनी हर सभा में गुजरात की जातियों का मुद्दा उठा रहे हैं। गुजरात के युवाओं में इस बार जातीय स्वाभिमान उछालें मार रहा है। कोई पटेलों के हक की बात करता मिल रहा है, तो किसी की बातों में राजपूताना ठसक झलकती है। गुजरात में राजपूतों का वोट शेयर पांच फीसदी है। पाटीदार समुदाय जरूर इस बार आर-पार की मुद्रा में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *