गोटेगांव, कामथ वार्ड के पशु चिकित्सालय के पास बने क्वार्टर के आस-पास गंदगी और कचरे का ढेर बिखरा पड़ा है,जिसकी वजह से आस-पास के रहवासियों को गंदगी व कचरे से उठने वाली बदबू की वजह से बीमारी फैलने का खतरा सता रहा है पशु चिकित्सालय के पास रखे हुए कचरे के डस्टबिन में आसपास रहने वाले रहवासियों व पशु चिकित्सालय मैं एकत्रित होने वाला कचरा वहां पर रखी कचरा पैटी में डाल दिया जाता है परंतु महीनों से लगातार यहां पर साफ-सफाई व कचरा ना उठने की वजह से एकत्रित हुए कचरे के ढेर में से बदबू फैलने लगी है जिसकी वजह से आसपास रहने वाले नागरिकों को विभिन्न प्रकार की परेशानियों के साथ-साथ बीमारी होने का खतरा सताने लगा है बढ़ी हुई गंदगी की सड़न व बदबू इतनी भयंकर है कि इस मार्ग से नागरिकों का निकलना दुश्वार हो गया है. आसपास रहने वाले नागरिकों ने बताया कि हमने कई बार नगर पालिका कार्यालय जाकर शिकायत की परंतु इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है,नगर के विभिन्न वार्डों में भी अनेकों स्थानों पर ऐसी ही गंदगी व कचरे का ढेर देखने को मिल जाएगा.