टाटरी,कान्हा में पर्यटकों की अच्छी खासी आमद हो रही है। देश विदेशी पर्यटकों के पहुंचने के लिये एक मात्र मार्ग की कोई सुध नहीं ले रहा है। सीजन में वारिश के बाद मार्ग दुर्दशा का शिकार है। मार्ग पर जानलेवा गड्ढे बन गये है जिसमे वाहन हिचकोले ले रहे है।
तेज रफतार से वाहन अनियंत्रित हो रहे है। जिसके कारण सडक पर दुर्घटनाएं बढ़ गई है। पिछले आठ माह से मार्ग में किसी भी प्रकार से मरम्मत नहीं की गई । इस रास्ते पर रोजाना दोपहिया वाहन चालक गिरकर घायल हो रहे है। रात के समय चालकों की परेशानी बढ गई है। जंगल का रास्ता होने के कारण सरपट सडक के आगे गडढा दिखाई नहीं देता है। ग्रामीणों द्वारा कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन किसी को ध्यान नहीं है व्हीआइपी मार्ग से जाने जाना वाला मार्ग पर सफर परेशानी भरा हो गया है। माह अक्टूबर माह से कान्हा नेशनल पार्क खुल गया है पार्क में सैलानियों आमद हो रही है जर्जर मार्ग से पर्यटकों को परेशानी हो रही है। टूरिस्ट वाहन इस मार्ग पर तेज रफतार से निकलते है जिसके कारण भी ग्रामीण चालक की थोडी सी लापरवाही जानलेवा बन रही है। वाहन अनियंत्रित हो रहे है।