रिश्वत का वीडियो वायरल PCO निलंबित और क्रषि विकास विस्तार अधिकारी को नोटिस

मुरैना,कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार ने जनपद पोरसा के पंचायत समन्वयक अधिकारी छोटे सिंह नरवरिया को शौचालय कार्य में रिश्वत मांगने संबधी वायरल वीडियो होने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है । नरवरिया का निलंबन अवधि में मुख्यालय जिला पंचायत मुरैना रहेगा।
एक अन्य आदेश की तरह जनपद पोरसा की वरिष्ठ क्रषि विकास अधिकारी अभिमन्यू पाण्डे की लगातार शासकीय योजना के प्रति कोई रूचि ना लेने के शिकायतें प्राप्त हो रही थीं । इस संबंध में कलेक्टर ने पाण्डे को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस का जवाव समय-सीमा में प्रस्तुत न करने पर एक पक्षीय कार्यवाही करने के निर्देश दिये है । उन्होने कहा है कि शासकीय कार्य में लापरवाही एवं उदाशीनता क्षम्य नहीं होगी। आवश्यकता पडने सख्त कार्रवाई की जावेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *