निकाय चुनाव नहीं लड़ेगी ‘अपना दल’

लखनऊ, भारतीय जनता पार्टी और अपना दल (सोनेलाल) के बीच सीट बंटवारे पर कोई समझौता नहीं हो सकने से नाराज अपना दल (एस) ने विरोधस्वरूप उत्तर प्रदेश में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। अपना दल (एस) के प्रवक्ता अरविंद शर्मा ने शनिवार को बताया कि ‘पार्टी इलाहाबाद नगर निगम के मेयर पद के साथ साथ राज्य की विभिन्न नगर पंचायतों और नगर पालिकाओं में चेयरमैन एवं सभासद के पद पर चुनाव लड़ना चाहती थी। इस बारे में दो दिन पहले भाजपा को पार्टी प्रत्याशियों की सूची दे दी गयी थी लेकिन उसने हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया।’ शर्मा ने कहा कि अपना दल (एस) ने फैसला किया है कि वह विरोधस्वरूप उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय चुनाव नही लड़ेगी। यह एक सम्मानजनक विरोध होगा। उन्होंने कहा कि पार्टी की जिला इकाइयों को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव में उतरने की इजाजत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *