मुंबई,खबर है कि अभ्रिनेत्री दीपिका को ‘पद्मावती’ के लिए अपने साथी कलाकारों शाहिद कपूर और रणवीर सिंह से ज्यादा फीस मिल रही है। दीपिका को मिलने वाली फीस का जो आंकड़ा खबरों में है, वह 13 करोड़ है, वहीं रणवीर सिंह और शाहिद कपूर को 10-10 करोड़ की फीस मिल रही है। अब अगर यह आंकड़ा सही है तो दीपिका बॉलिवुड में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्री बन गई हैं। यह फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। अपनी फिल्म ‘पद्मावती’ के 3डी ट्रेलर लॉन्च के मौके पर दीपिका से जब उनकी फीस के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं यह नहीं कहूंगी कि ‘पद्मावती’ के लिए मिल रही मेरी फीस से मैं उत्साहित नहीं हूं। मुझे जो भी फीस मिली है मैं उससे प्राउड, कॉन्फिडेंट और खुश हूं, लेकिन यहां मेरे लिए सबसे बड़ी बात है की ‘पद्मावती’ के निर्माताओं ने बहुत बड़ी रकम लगाकर ऐसी फिल्म बनाई है। जैसा कि फिल्म के प्रोड्यूसर कह रहे हैं कि यह फिल्म भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म बन रही है। फिर चाहे वह फिल्म के बजट कि बात हो या स्केल की। मैंने पहले भी महिला प्रधान या महिलाओं के मजबूत किरदार वाली फिल्में की हैं, लेकिन ‘पद्मावती’ इस मामले में सबसे आगे है।’इस मौके पर दीपिका ने अपनी फिल्म के बारे में कहा, ‘इस फिल्म को लेकर मैं बेहद नर्वस हूं। मुझे सचमुच याद नहीं इससे पहले मैं अपनी किसी और फिल्म को लेकर इतनी ज्यादा नर्वस थी या नहीं। हमने ‘पद्मावती’ के लिए बहुत मेहनत की है। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के बाद से जिस तरह दर्शकों का प्यार मिला है वह सचमुच जबर्दस्त है। संजय लीला भंसाली और हमारी टीम अब तक मिले दर्शकों के शानदार प्यार से बाहर नहीं निकल पाई है। मुझे ऐसा लगता है ‘पद्मावती’ भारतीय सिनेमा के साथ-साथ वर्ल्ड सिनेमा में भी मील का पत्थर साबित होगी।