छिंदवाड़ा, जिले के अधिकांश थानों में पर्याप्त पलिस कर्मी नहीं है। बल की कमी के चलते कई काम तय समय पर पूरे नहीं हो पा रहे हैं। साथ ही पुलिस बल को अपनी क्षमता से दो गुना काम करना पड़ रहा है। इसका सीधा असर उन पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य और उनके परिवार पर पड़ रहा है। जिले की जनसंख्या के अनुरूप विभाग के पास उतना बल ना होने से बहुत सारे मामले लंबित पड़े हुए है। नतीजतन एक कर्मचारी को दो लेगों का काम करना पड़ रहा है। विषम परिस्थितियों में त्यौहार या लॉ एंड ऑर्डर के हालात में इन्हीं पुलिस कर्मियों से काम लिया जाता है। करना पड़ रहा बीस घंटे काम जिल के 24 थानों और 19 चौकियें में स्वीकृत बल के हिसाब से बल न होने कारण उन्हें 15 से 20 घंटे तक काम करना पड़ता है जिसका असर उनकी सेहत पर पड़ रहा है। अधिकारी भी बल की कमी होने की बात से इंकार नहीं कर रहे हैं। उनका कहना है कि जितना बल उनके पास है उतने से ही उन्हें काम चलाना पड़ता है हालांकि अप्रिय स्थिति बनने पर स्वयं अधिकारी भी मौके पर पहुंच जाते हैं। मुख्यालय भेजा पत्र पुलिस कर्मियों की कमी के चलते विभागीय स्तर पर अधिकारी समय समय पर पत्राचार करत हैं। बावजूद इनके उनके पत्रो का निराकरण अब तक नहीं हो पाया। रक्षित निरीक्षक एलबी बौद्ध का कहना है कि स्वीकृति के हिसाब से स्टाफ न होने से दिक्तें तो आती है फिर भी इसका असर आमजनों पर नहीं होने दिया जाता
एक नजर में स्थिति
स्वीकृत उपलब्ध
डीएसपी 13 10
टी.आई. 30 26
सूबेदार 04 05
उप.निरीक्षक 92 59
सहा.उपनिरीक्षक 191 111
प्र.आरक्षक 286 231
आरक्षक 838 265