भिंड,जिले के सुरपुरा कस्बे में कोचिंग पढ़ने में आई एक किशोरी को बहला फुसला कर उसके ही गांव के दो लड़के मंदिर ले गए। जहां उसकी मांग में सिंदूर भरकर फोटो खींच लिए। किशोरी ने जब पूरी बात घर पर बताई तो परिजन उसे लेकर थाना पहुंचे। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।
अटेर क्षेत्र के क्यारीपुरा की एक 14 वर्षीय किशोरी सुरपुरा कस्बे में एक शिक्षक पर कोचिंग पढ़ने आती है। बीते रोज उसके ही गांव के दो लड़के विवेक सिंह और सूरज सिंह भदौरिया उसे बहला फुसलाकर मंदिर ले गए। जहां उसकी मांग में सिंदूर डाल दिया। साथ ही उसके फोटो खींच लिए। घर पहुंचकर किशोरी ने पूरी बात परिजन को बताई। इसके बाद गांव में सामाजिक पंचायतें भी हुई। लेकिन जब मामला नहीं सुलझा तो किशोरी को लेकर परिजन सुरपुरा थाना पहुंचे। जहां पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।