कांकेर,छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में नक्सली गोलीबारी में एक पुलिस जवान शहीद हो गया। कांकेर जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज बताया कि जिले के छोटे बेठिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिनागुंडा गांव के जंगल में नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी कर दी, इस हमले में डीआरजी का जवान मोहित पटेल शहीद हो गये है। बाद में पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की तब कुछ देर बाद नक्सली वहां से फरार हो गये। नक्सली हमले की सूचना के बाद अतिरिक्त पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है। शहीद जवान के शव को जंगल से बाहर निकाल लिया गया। पुलिस दल हमलावर नक्सलियों की खोज में है।