भोपाल, राजधानी में छात्रा के साथ दिल दहला देने वाले गैंगरेप मामले में सीएम की नाराजगी के बाद पुलिस कर्मियों के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन लेते हुए तीन टीआई और दो एस आई को जहां सस्पेंड कर दिया गया वहीं एससीएसपी को हटाकर पीएचक्यू भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार घटना की गंभीरता और उसके बाद बरती गई पुलिस की लापरवाही को सरकार ने गंभीरता से लेते हुए एमपी नगर टी आई संजय बैस, हबीबगंज थाना प्रभारी रवीन्द्र यादव और जीआरपी टी आई मोहित श्रीवास्तव सहित एमपी नगर के एस आई टेकाम और जीआरपी थाने के एस आई उउके को सस्पेंड कर दिया। इसके साथ ही सीएसपी कुलवंत सिंह को मैदान से हटाते हुए उन्हें पीएचक्यू भेज दिया गया। घटना को लेकर ला एंड आर्डर आईजी मकरंद देउसकर ने बताया कि छात्रा से हुए गेंगरेप की घटना जांच के लिए स्पेशल टास्क फोर्स (एसआईटी) का गठन किया गया है। जिसकी जांच क्राइम अंगेस्ट बूमेन डीआईजी सुधीर लाड करेंगे। मकरंद देउसकर ने यह भी कहा कि गैंगरेप की घटना को गंभीर अपराधों की श्रेणी में रखा जाएगा। और मुख्य आरोपी की तलाश में टीमें लगातार जुटी हैं। खबर लिखे जाने तक एसआई की जांच की जिम्मेदारी जीआरपी टी आई हेमंत श्रीवास्तव को सौंपी गई है जो अपनी जांच रिपोर्ट डीआईजी महिला अपराध सुधीर लाड को देंगे।