छिंदवाड़ा,जिला अस्पताल में अक्सर मरीजों द्वारा हंगामा मचाए जाने के मामले सामने आते रहे हैं लेकिन गुरूवार को अस्पताल में दो डॉक्टरों के आपस में उलझ जाने से माहौल गरमा गया। जब सीएस व सीएमएचओ डॉ जे एस गोगिया और हार्ट स्पेशलिस्ट डॉ अजय मोहन वर्मा के बीच सामान्य चर्चा नोंक झोंक में बदल गई। आरएमओ डॉ. सुशील दुबे के कमरे से जोर-जोर से आवाज उठने लगी । जब डॉक्टरों के बीच नोंक-झोंक चल रही थी तब मरीज और उनके परिजन इलाज कराने के लिए कतार में उनके कमरों के सामने खड़े हुए थे लेकिन नोंक-झोंक करने वाले दोनों डॉक्टर इस बात से अनभिज्ञ होकर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे थे।चिकित्सकों की नोंक-झोंक की तेज आवाजें सुनकर अस्पताल कर्मियों ने भी उन्हें चुप कराने की हिम्मत नहीं जुटाई। अलबत्ता इस कमरे में आरएमओ डॉ सुशील दुबे स्वंय मौजूद थे लेकिन वे भी कुछ नहीं कर पाए । डॉक्टरों के बीच यह बहस करीब पौन घंटे तक चलती रही ।
दरअसल मामला चूहों को लेकर दिए गए डॉक्टरों को नाटिस और जिला अस्पताल के वार्ड में राउंड (मरीजों की जांच) है । बताया जा रहा है कि तीनों अधिकारियों के बीच अस्पताल की गतिविधियों पर चर्चा हो रही थी । चर्चा करते हुए अधिकारी आरएमओ कक्ष में पहुंचे । कुछ देर बार सीएमएचओ डॉ जे एस गोगिया और डॉ अजय मोहन वर्मा की ऊंची आवाजे आरएमओ कक्ष को पार कर बाहर तक आने लगी थी।
बॉक्स
राउंड को लेकर हुई तीखी बहस
दोनों ही अधिकारी वार्ड में होने वाले राउंड को लेकर एक दूसरे को समझाने की कोशिश कर रहे थे । बहस इतनी बढ़ गई कि बात तू-तड़ाक पर आ गई । इधर कक्ष के बाहर स्टॉफ तो आया लेकिन अंदर तक जाने की हिम्मत किसी में नहीं थी । अंतत: तीखी नोंक-झोंक कुछ देर बार समाप्त हुई और अधिकारी अपने अपने रास्ते पर चल दिए । इस दौरान आरएमओ डॉ सुशील दुबे भी चले गए । इस मामले पर डॉ सुशील दुबे का कहना है कि मामला सामान्य बातचीत का है।
छुट्टी पर थे तीन डॉक्टर
जिला अस्पताल में पदस्थ डॉ दिनेश ठाकुर, डॉ.मनीष गठोरिया और डॉ.महिपत यादव बुधवार को अवकाश पर थे । ऐसे में राउंड की जिम्मेदारी डॉ . अजय मोहन वर्मा के ऊपर थी । डॉ वर्मा मप्र के स्थापना दिवस पर आयोजित मुख्य समारोह में दिखाई दिए लेकिन उन्होंने वार्ड का राउंड नहीं लिया यह बात भी बहस के दौरान सामने आई।
इनका कहना है
अस्पताल के जिम्मेदार पद पर बैठे लोग गलत जानकारी देते हैं। और राउंड करने के बाद भी राउंड नहीं होने की भ्रामक जानकारियां फैलाते हैं। बहस नहीं हुई हैं । मैं (दोपहर 2.15 बजे) भी राउंड ले रहा हूं ।
डॉ. अजय मोहन वर्मा
मेडीकल स्पेशलिस्ट, जिला चिकित्सालय
डॉ वर्मा ने मेरे सवालों का जबाव ऊंची आवाज में दिया तो मैंने भी तेज आवाज में बात की । बहस जैसी कोई बात नहीं हैं ।
डॉ जे एस गोगिया
सीएमएचओ