भोपाल, राजधानी के शाहपुरा थाना इलाके में एमबीए छात्रा से दोस्ती कर उसके साथ दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपी युवक पीड़िता के साथ कोचिंग में पढ़ता है, इसी दौरान उसने छात्रा से पहचान बढ़ाई। और बहाने से अपने कमरे पर बुलाकर हवस का शिकार बना लिया। थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मूल रूप से सीधी में रहने वाली 22 वर्षीय युवती ने महिला थाने में शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि बीते दो साल से राजधानी के सुभाष नगर क्षेत्र में रहकर निजी कालेज से एमबीए की पढ़ाई कर रही है। पढ़ाई के साथ युवती प्राइवेट नौकरी भी करती है। साथ ही पढ़ाई के लिए कोचिंग भी जाती है। युवती का आरोप है कि कोचिंग में उसकी पहचान साथ में पढ़ने वाले आरोपी राहुल नामक युवक से हुई जो रीवा का रहने वाला है। और त्रिलंगा ईलाके में रहता है। कोचिंग में राहुल ने पीड़िता से पहचान की और बाद में उसे फेसबुक पर चैट करने लगा। थोड़े दिनों बाद आरोपी ने उससे फोन नंबर लेकर फोन पर बातचीत करना शुरू कर दिया। और इसी दौरान उसने छात्रा को प्रपोज किया जिसे छात्रा ने मान लिया और दोनों का मिलना जुलना बढ़ गया। युवती का आरोप है कि एक फरवरी को राहुल ने उसे पढ़ाई करने का झांसा देकर अपने कमरे पर बुलाया और वहां उसे बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। बाद में आरोपी ने उसे शादी करने का झांसा देकर घटना के बारे में किसी को नहीं बताने की बात कही। साथ ही घटना के बारे में किसी को जानकारी देने पर छात्रा को बदनाम करने की धमकी भी दे डाली। शादी करने की बात पर पीड़िता ने इसकी जानकारी किसी को नहीं दी। इसी दौरान आरोपी ने कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये। शिकायत में पीड़िता ने पुलिस को बताया कि बीते दिनों तीन अक्टूबर को आरोपी ने उसे कमरे पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया तब युवती ने उस पर शादी का दबाव बनाया। तब आरोपी ने उसके साथ शादी का इंकार कर मारपीट कर भगा दिया। इसके बाद पीडिता थाने जा पहुंची। महिला थाना पुलिस ने जांच के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर केस डायरी शाहपुरा पुलिस को भेज दी। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।