न्यूयॉर्क,अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट गुरुवार की शाम कुछ देर के लिए गायब हो गया था। हालांकि अब वह ठीक हो गया है और पहले की तरह काम कर रहा है। गुरुवार की शाम करीब सात बजे के आसपास सोशल मीडिया पर खबरें आई थीं कि राष्ट्रपति का अकाउंट ट्विटर से गायब हो गया है और खोजने पर यूजर मौजूद नहीं है का संदेश आ रहा था। इसके बाद अकाउंट शाम में करीब साढ़े सात बजे बहाल हुआ। अकाउंट गायब होने के जिन कारणों का पता चला है उसमें कहा गया है की एक कर्मचारी की चूक से यह गड़बड़ी हुए पर उसके खिलाफ करवाई इसलिए नहीं की जा सकती है क्योकि जब उसने गलती की तब वह उसके काम का आखिरी दिन था ।