छिन्दवाड़ा,जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में एक पखवाड़े के पूर्व महिला को चूहे काटने की घटना के बाद भी प्रशासन ने अब तक चूहों की धमाचौकड़ी रोकने कोई इंतजाम नहीं किए। इसके कारण अस्पताल में चूहों के बेखौफ घूमने का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है। इस बार चूहों ने डीवीडी वार्ड में भर्ती मरीजों के हाथ एवं पैरों की चूहों नले कुतर दिया। एक पखवाड़े में चूहे काटने की दूसरी घटना सामने आने के बाद अस्पताल प्रबंधक द्वारा किए गए प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार लालबाग निवासी बबली चौहान और गंगाराम यादव को उपचार के लिए डीवीडी वार्ड में भर्ती कराया गया था। मंगलवार की देर रात यहां चूहों ने जमकर उत्पात मचाया और मरीज बबली चौहान के पैर और गंगाराम के हाथों को कतर दिया। गौरतलब है कि इससे पहले खापाभाट निवासी और आईसीयी में भर्ती बुजुर्ग महिला शांतिराज पति एमबी शाहराज के पैरों को चूहों ने कई जगह कुतर दिया था। घटना के बाद एसडीएम ने पीड़िता के बयान भी लिए थे। चूहे पकड़ने के निर्देश दिए थे बाद में अस्पताल में चूहे पकड़ने के लिए पिंजरे रखवाए गए थे। बाद में इस मामले में कुछ कर्मचारियों पर कार्रवाई भी की गई थी। बावजूद इसके अस्पताल में चूहों की धमाचौकड़ी थमने का नाम नहीं ले रही है।