मुंबई,राजनीति में कोई किसी का सगा नहीं होता है राजनीति हर दिन रंग बदलती है। कल जो दुश्मन थे आज वो दोस्त हो जाते है। यह राजनीति का रंग है। शायद इसी राजनीति को शिवसेना कर रही है। लगातार अपनी सहयोगी पार्टी भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार को निशाना बना रही शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे की पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ मुलाकात की तस्वीरें सामने आईं हैं। इन तस्वीरों में उद्धव अपने बेटे के साथ ममता बनर्जी से मुलाकात करते नजर आ रहे है। तस्वीरें सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में कयासों का बाजार गर्माने लगा है। क्योंकि शिवसेना और भाजपा के बीच इन दिनों कुछ ठीक नहीं चल रहा है। इस कारण चर्चा होना लाजिमी है। हालांकि इस पूरे मामले में शिवसेना ने सफाई भी दी है और कहा है कि यह केवल एक सौजन्य भेंट थी इसके अलावा और कुछ नहीं। लेकिन इसके बावजूद चर्चाओं का बाजार गर्म है कि कहीं शिवसेना कुछ और तो नहीं सोच रही। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से लगातार राहुल गांधी की तारीफ कर रही है वहीं केंद्र सरकार को निशाने पर ले रखा है। खुद उद्धव ठाकरे ने भी केंद्र सरकार द्वारा घोषित किए गए अरबों के प्रोजेक्ट को लेकर तंज कसा था। इसके चलते दोनों सहयोगी दलों में लंबे समय से तनीतनी बनी हुई है।