अहमदाबाद, भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री यशवंत सिंहा की गुजरात यात्रा को लेकर भाजपा की धड़कनें बढ़ गई हैं. यशवंतसिंहा जीएसटी समेत कई मुद्दों को लेकर मोदी सरकार खासकर वित्तमंत्री अरूण जेटली की आलोचना करते रहे हैं. गुजरात में विधानसभा चुनाव जैसे जैसे निकट आ रहे हैं, भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के दौरे बढ़ गए हैं.भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत सिंह आगामी 14 नवंबर से तीन दिन की यात्रा पर गुजरात आ रहे हैं. 14 नवंबर को सिंहा अहमदाबाद में और 15 नवंबर को राजकोट में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. यह कार्यक्रम एक विख्यात एनजीओ की ओर से आयोजित किया गया है. जानकारी के मुताबिक इस एनजीओ को कांग्रेस का समर्थन प्राप्त है और सिंहा की गुजरात यात्रा से भाजपा को नुकसान तथा कांग्रेस को फायदा हो सकता है. कुछ समय पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने राजकोट में जीएसटी के मुद्दे पर राजकोट के व्यापार-उद्योगों के अग्रणियों से बातचीत की थी. अब भाजपा नेता यशवंत सिंहा अपनी गुजरात यात्रा के दौरान अहमदाबाद, राजकोट और सूरत के व्यापारियों से मुलाकात करेंगे. जानकारी के मुताबिक पी चिदंबरम की भांति यशवंतसिंहा के कार्यक्रम भी किसी राजनीतिक दल के बैनर के तले नहीं होंगे. जिसकी वजह यह बताई गई है कि यशवंतसिंहा और चिदंबरम जैसे नेता गैर राजनीतिक प्लेटफार्म पर जब बोलते हैं तो यह उनके निजी विचार प्रकट करते हैं. यशवंत सिंहा 14 नवंबर को अहमदाबाद के ठाकोर भाई देसाई होल और 15 नवंबर को राजकोट के अरविंदभाई मणियार होल में अपने विचार व्यक्त करेंगे.
गौरतलब है कि हाल ही में जीएसटी की कड़ी आलोचना करते हुए यशवंतसिंहा ने कहा था कि जब हम यानि भाजपा विपक्ष में थी तब सरकार पर टेक्स टेररिजम और रेड राज का आरोप लगाती थी. उन्होंने कहा कि आज जो चल रहा है वह भी टेररिजम ही है. जीएसटी गुड एन्ड सिम्पल टेक्स बन सकता था, लेकिन सत्ता में बैठे लोगों ने उसे बेड एन्ड कोम्प्लिकेटेड टेक्स बना दिया है.