अहमदाबाद, गुजरात के दलित नेता जिग्नेश मेवानी ने कांग्रेस सहित किसी भी दल से हाथ मिलाने से इंकार कर दिया है, इस ऐलान के बाद गुजरात चुनाव में युवाओं की तिकड़ी बनाने की कांग्रेस की कोशिशें नाकाम हो गई हैं। पार्टी ने पाटीदार नेता हार्दिक पटेल, ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर और दलित नेता जिग्नेश मेवानी को कांग्रेस के साथ आने का न्यौता दिया था। लेकिन अल्पेश ठाकोर को छोड़कर कोई भी कांग्रेस में शामिल नहीं हुआ। हार्दिक पटेल ने कांग्रेस के सामने पाटीदार आरक्षण को लेकर शर्त रख दी है। उनकी कई मांगे हैं, जिन पर कांग्रेस ने अपनी सहमति दी है, लेकिन आरक्षण के मुद्दे पर अभी बात नहीं बन पाई है। हार्दिक पटेल ने कांग्रेस को 7 नवंबर तक का समय दिया है। यानी, उनके कांग्रेस के साथ जाने को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। इस बीच जिग्नेश के ऐलान के बाद बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस के साथ युवा तिकड़ी के गठजोड़ का सपना टूट गया है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही जिग्नेश मेवानी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी, लेकिन लगता है कि बात नहीं बन पाई है।