पटना, बिहार की भाजपा और जदयू गठबंधन की सरकार का अस्तित्व को लेकर एक बार फिर बिहार की राजनीति उग्र हो रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राजनीतिक समीकरण से जनता दल यू में कलह और बगावत खुलकर सामने आने लगी है. इस स्थिति का फायदा उठाने लालू प्रसाद यादव मैदान में कूद पड़े हैं.
उदय नारायण चौधरी और श्याम रजक ने 2 दिन पूर्व आरक्षण के मुद्दे पर नीतीश सरकार और केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया था, उन्होंने प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण की नीति लागू करने पर एक बार फिर बिहार की राजनीति में दांव -पेंच शुरू हो गए हैं. जनता दल यू के शरद यादव और नीतीश कुमार गुट की रस्साकशी के बीच अब यह परिवर्तन नीतीश कुमार के लिए मुश्किल वाला हो गया है| वहीं कांग्रेस से बगावत कर के जो विधायक जनता दल यू में आने वाले थे, अब वह भी रुक गए हैं. जिसके कारण राज्यसभा चुनाव के दौरान बिहार की राजनीति में बहुत बड़ी उठापटक देखने को मिल सकती है.