भोपाल,जनसंपर्क, जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश को समृद्धि की ओर ले जाने में पूर्ण सक्षम है। आज गुजरात के सौराष्ट्र अंचल में अमरेली में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कांग्रेस पर गहरे कटाक्ष किए। उन्होंने भाजपा नेतृत्व की प्रशंसा के पुल भी बांधे। गुजरात की दो दर्जन से ज्यादा विधानसभा सीटों के लिए संगठनात्मक दायित्व मिलने के बाद दूसरी बार राज्य के दौरे पर पहुँचे डॉ. नरोत्तम मिश्र ने राहुल गांधी पर कई व्यंग्य बाण चलाए।
नर्मदा मैया का आशीर्वाद लेने से चूकी कांग्रेस
मंत्री डॉ. मिश्र ने संबोधन में कहा कि नर्मदा गुजरात में एक बड़े पैमाने आप सबके बीच में आ रही है और वो कल्पना उन्होंने बताई होगी कि कैसे सौराष्ट्र के अंदर पाइप के द्वारा एक-एक बांध को भरने की कल्पना वो उस नर्मदा माँ के द्वारा की गई। कांग्रेस के मित्र आते हैं और बहुत सारी बातें करके आलोचना करते हैं। खासकर राहुल बाबा। वो हमें यह नहीं बताते कि जब 10 साल तक उनकी सरकार थी तब उन्होंने देश के लिए क्या किया। डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि कांग्रेसी कहते हैं कि अमित शाह जी ने कुछ नहीं किया। मोदी जी ने कुछ नहीं किया। हम बहुत खराब हैं। भाजपा वाले बहुत खराब हैं लेकिन तुम अच्छे हो। क्यों अच्छे हो, क्या विशेष बात है,मंत्री डॉ. मिश्र ने प्रश्न किया कि अगर कांग्रेस को ला दिया गुजरात के अंदर तो क्या नर्मदा को ला पाओगे, अगर ला सकते थे तो उन दस सालों में क्या प्रयास किया जब दिल्ली में आपकी सरकार थी, ये बताना चाहिए कि हमारी दस साल सरकार थी कि मध्यप्रदेश की सरकार से हमने कितनी बार बात की कि गुजरात में सौराष्ट्र को पानी ऐसे-ऐसे पहुँचाओगे।