हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने छोटे किसानों को एक लाख तक के ब्याजमुक्त कर्ज देने का वादा किया

शिमला,हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इसमें नए वादों के साथ कांग्रेस ने पिछली सरकार के 95 फीसदी वादों को पूरा करने का भी दावा किया है। बुधवार को ठाकुर कॉल सिंह ने घोषणा पत्र जारी किया। उन्होंने बताया कि पिछले पांच साल में हमने जो वादे किए थे, उनमें से 95 फीसदी पूरे हो चुके हैं। घोषणा पत्र में यह वादा किया गया है कि राज्य में लोगों की शिकायत दूर करने के लिए शिकायत आयुक्त की नियुक्ति कर भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस की नीति को लागू किया जाएगा।
घोषणा पत्र की प्रमुख बातें:-
-छोटे किसानों को बिना ब्याज का एक लाख रुपये तक का लोन दिया जाएगा।
-स्कूली छात्रों को एक जीबी डेटा के साथ 50 हजार का लैपटॉप मुफ्त में मिलेगा।
-मजदूरों की दिहाड़ी बढ़ाकर 350 रुपये की जाएगी।
-फसलों को जंगली जानवरों से बचने के लिए ठोस नीति बनाई जाएगी।
-नये स्कूलों और कॉलेजों में स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी।
-दो साल के लिए संविदा पर नियुक्त नौकरीपेशा लोगों को नियमित किया जाएगा।
-डेढ़ लाख नौकरियां दी जाएंगी।
घोषणा पत्र जारी करते वक्त कॉल सिंह ने बताया कि उनकी सरकार ने पिछले पांच सालों में 75 हजार नौकरियां दी हैं और आने वाले वक्त में इनकी संख्या डेढ़ लाख तक बढ़ाई जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि उनका घोषणा पत्र बीजेपी से कहीं ज्यादा बेहतर है। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि घोषणा पत्र समिति के चेयरमैन ठाकुर कॉल सिंह और उनकी पूरी टीम ने घोषणा पत्र तैयार करने में बहुत मेहनत की है। हिमाचल प्रदेश में 68 सीटों पर 9 नवंबर को मतदान होगा, जिसके नतीजे 18 दिसंबर को आएंगे। बीजेपी ने प्रेम कुमार धूमल को मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किया है, वहीं कांग्रेस का चेहरा एक बार फिर वीरभद्र सिंह ही होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *