मुंबई,बिग बॉस के घर के अंदर टीवी एक्ट्रेस हिना खान खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। हमेशा सुर्खियों में रहने वाली हिना ना केवल घर के अंदर बल्कि घर के बाहर भी खूब कंट्रोवर्सी कर रही हैं। हाल ही में एक एपिसोड में उन्होंने साउथ की एक्ट्रेसेज के बारे में कुछ ऐसा कह दिया कि अब उन्हें ट्विटर के जरिए कड़े जवाब मिल रहे हैं। दरअसल घर के अंदर दूसरे कंटेस्टेंट्स के साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री पर चर्चा कर रही हिना ने कहा, मुझे साउथ की फिल्मों के कई ऑफर आए थे। लेकिन मैंने इसलिए मना कर दिया क्योंकि मुझे वजन बढ़ाने को कहा गया था। हिना ने कहा कि वहां हीरोइन को बल्जिंग करने को कहा जाता है। हिना की यह बात साउथ की एक्ट्रेसेज को रास नहीं आई। यही वजह है कि हंसिका मोटवानी और श्रीदेवी श्रीधर ने ट्विटर के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की। हंसिका ने लिखा, क्या उन्हें पता नहीं कि बॉलीवुड एक्टर्स ने साउथ इंडस्ट्री में काम किया है और आज भी कर रहे हैं। हमे नीचा दिखाने वाले इस बयान पर हिना को शर्म आनी चाहिए। हंसिका ने लिखा, इस बात से हिना का क्या मतलब है। वह साउथ इंडस्ट्री को ऐसे नीचा कैसे दिखा सकती हैं।