भरुच, नवसर्जन यात्रा के तहत दक्षिण गुजरात की तीन दिवसीय यात्रा पर आए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का आज एक नया अंजाम देखने को मिला. राहुल गांधी ने आज भरुच के कंथारिया रोड पर रोड शो किया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हुई. रोड शो के दौरान एक युवती राहुल गांधी के वैन पर चढ़ गई और उन्हें फूलों को गुलदस्ता भेंट करने के बाद उनके साथ सेल्फी भी ली| रोड शो के दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली पर कड़े प्रहार भी किए| राहुल गांधी ने कहा कि हिन्दुस्तान को किसी फोरेन इंस्टीट्यूट का सर्टिफिकेट नहीं चाहिए. हिन्दस्तान को अपनी जनता का सर्टिफिकेट चाहिे. इसी वजह से आज जनता कह रही है कि पीएम मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली फैल है.