रायपुर,पत्रकार विनोद वर्मा को छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले की अदालत ने 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। वर्मा के अधिवक्ता फैजल रिजवी के अनुसार, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी भावेश कुमार वट्टी की अदालत ने मंगलवार को वर्मा को 13 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस रिमांड की अवधि समाप्त होने पर पुलिस ने वर्मा को वट्टी की अदालत में पेश कर उनके लिए 14 दिन के हिरासत की मांग की थी। बचाव पक्ष ने कोर्ट के समक्ष कहा कि इस मामले में उगाही के लिए धमकी का अपराध पंजीबद्ध हुआ है। लेकिन इसमें प्रार्थी को फोन करने वाले का नाम नहीं है। प्रार्थी को किस नंबर से फोन किया गया था, उससे कहां पैसे मांगे गए थे और कहां बुलाया गया था यह जानकारी भी नहीं है। इसलिए यह साक्ष्य नहीं है कि वर्मा ने प्रार्थी को धमकी दी थी।