मुंबई,सोनी टीवी पर शुरू होने वाले धारावाहिक पोरस का बजट 500 करोड़ है। 350 बीसी के दौर के राजा पोरस पर आधारित इस धारावाहिक की शूटिंग थाईलैंड और गुजरात में हुई है। धारावाहिक के सेट डिज़ाइनर अमित सिंह ने बताया, ”शो का सेट सात महीने में तैयार हुआ और इसमें 11 अलग-अलग सेट बनाए गए हैं।”
500 करोड़ के बजट के साथ आ रहा सोनी का नया धारावाहिक पोरस
