रतलाम के पूर्व महापौर/अध्यक्ष सहित अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त ने मामला दर्ज किया

भोपाल,लोकायुक्त ने फर्जी स्कूल के नाम पर करोड़ों की जमीन को कौड़ियों के दाम पर फर्जी स्कूल के नाम पर आवंटित किये जाने के मामले में जो जांच के बाद पूर्व महापौर सहित तत्कालीन निगम आयुक्त सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घोटाले के मामले में अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक थाना आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ भोपाल में मनोहर लाल शर्मा, तत्कालीन विकास शाखा प्रभारी, न.पा.नि. रतलाम एपीएस गहरदार, तत्कालीन आयुक्त, न.पा.नि. रतलाम जयंतीलाल जैन तत्कालीन महापौर न.पा.नि. रतलाम एवं राजेंद्र पितलिया, संचालक रतलाम अहिंसा शिक्षा समिति के विरुद्ध 35000 वर्गफीट सार्वजनिक उपयोग की भूमि को फर्जी स्कूल के नाम पर मात्र 10 रुपये प्रति वर्गफुट की दर से बेचने के आरोप में प्रथम सूचना पत्र दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार राजेंद्र पितलिया ने 26 फरवरी वर्ष 1999 में तत्कालीन महापौर नगर पालिक निगम रतलाम जयंतीलाल जैन की योजना क्रमांक 64 प्रेमनारायण डोंगरे नगर में स्कूल प्रयोजनार्थ सुरक्षित 35000वर्ग फीट भूमिक सार्वजिक उपयोग हेतु उसकी संस्था न्यू रतलाम पब्लिक स्कूल को आवंटित किये जाने के लिएआवेदन दिया था। आवेदन पत्र नगर पालिका निगम रतलाम की दिनांक 27,02,99 को नोटशीट पर लेख किया गया एवं दिनांक 27,02,99 को ही तत्कालीन महापौर ने अनावेदक के आवेदन पत्र को लेकर आवंटन जारी किये जाने का आदेश पारित किया।
राजेंद्र पितलिया ने आवेदन दिनांक को ही निविदा प्रकाशन के नियमानुसार अपनी संस्था न्यू रतलाम पब्लिक स्कूल का पंजीयन प्रमाण पत्र संलग्न कर आवेदन भूमि आवंटन के लिए दिया जाना था, जो उसने पालन नहीं किया तथा दिनांक 15,12,99 को राजेंद्र पितलिया ने रतलाम अहिंसा शिक्षा समिति 24 डा. राधाकृष्ण नगर, सागौद रोड रतलाम के पते पर समिति का पंजीयन प्रमाण पत्र नगर निगम में उक्त स्कूल के प्रयोजनार्थ भूमि आवंटन की तिथी दिनांक 01,03,99 के करीबन 9 माह पश्चात प्रस्तुत किया जिससे स्वत: स्पष्ट है कि तत्कालीन नगर पालिक निगम आयुक्त शाखा एवं आयुक्त नगर पालिक निगम रतलाम एपीएस गहरवार तत्कालीन आयुक्त नगर पालिक नगम रतलाम एवं तत्कालीन महापौर जयंतीलाल जैन ने शासकीय पद पर रहकर अपने अधिकारों का दुरुपयोग करते हुए विधि विरुद्ध अनावेदक राजेंद्र पितलिया को शासकीय प्रयोजनार्थ भू खंड सी. 7 कुल 3476556 क्षेत्रफल की फर्जी स्कूल, न्यू पब्लिक स्कूल रतलाम को मात्र 10 रुपये प्रति वर्ग फीट के पंजीयन प्रमाण पत्र की जांच के दौरान कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला रतलाम से जानकारी प्राप्त हुई कि न्यू रतलाम पब्लिक स्कूल द्वारा रतलाम अहिंसा शिक्षा समिति नाम से कोई भी संस्था संचालित नहीं है।
राजेंद्र पितलिया ने उक्त सार्वजनिक भूमि पर स्कूल के अलावा व्यावसायिक लाभ कमाने के लिए दुकान का अवैध रूप से निर्माण भी कराया है। जिसके संबंध में राजेंद्र पितलिया ने न्यू रतलाम पब्लिक स्कूल द्वारा संचालन समिति रतलाम अहिंसा शिक्षा समिति द्वारा मेसर्स रमेश कंस्ट्रक्शन को 25000 रुपये डिपाजिट कराकर 4000 रुपये मासिक किराये पर आफिस के लिए अनुबंध 26,02,14 को किया है। राजेंद्र पितलिया ने दिनांक 19,05,15 को कलेक्टर कार्यालय मे लीज पट्टे में अध्यक्ष न्यू रतलाम पब्लिक स्कूल शीर्षक (टाईटल) जोड़ने संशोधन के लिए भी आवेदन पत्र दिया था जो कि राजेंद्र पितलिया ने करीबन 16 वर्ष बाद पंजीयन प्रमाण पत्र में संशोधन हेतु प्रस्तुत किया, से स्वत: स्पष्ट है कि अभी तक न्यू पब्लिक रतलाम स्कूल नाम संस्था अस्तित्व में नहीं है।
छानबीन के बाद लोकायुक्त ने जयंतीलाल जैन तत्कालीन महापौर, मनोहर लाल शर्मा तत्कालीन संपत्ति कर अधिकारी एवं विकास शाखा प्रभारी अधिकारी नगर पालिक निगम रतलाम, एपीएस गहरवार तत्कालीन आयुक्त नगर पालिक निगम रतलाम राजेंद्र पितलिया के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *