मुंबई,महाराष्ट्र सरकार के आज तीन साल पूरे हो गए, इन तीन सालों में शिवसेना ने कभी भी सहयोगियों वाला रवैया नहीं रखते हुए विरोधी वाला रुख रखा है। इसी बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि शिवसेना को यह स्पष्ट होना चाहिए कि वह सत्तापक्ष और विपक्ष की भूमिका साथ-साथ नहीं निभा सकती। उनका यह बयान उस वक्त आया है जब महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना गठबंधन की सरकार को तीन साल पूरे होने जा रहे हैं। फडणवीस ने कहा,शिवसेना के सैनिकों ने यह आदत बना ली है कि सरकार कुछ भी करे उसका विरोध करो। कुछ चीजों का विरोध समझा जा सकता है क्योंकि वह अलग पार्टी है। उन्होंने कहा,अगर आप हर चीज का विरोध करेंगे तो क्या यह सही है? यह कैसे हो सकता है कि आप सरकार और विपक्ष में एकसाथ हों। लोग इसे पसंद नहीं करते। शिवसेना नेताओं के सरकार से समर्थन वापसी की धमकी देने संबंधी खबरों के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा,इस पर प्रतिक्रिया देने के लिए क्या है? अगर उद्धव जी कुछ कहते हैं तो मैं खुलकर प्रतिक्रिया दूंगा।