भोपाल,पूर्व मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष वीएम कंवर का सरकारी बंगला बी 16 चार इमली को बेदखली अमले ने मंगलवार दोपहर को जबरदस्ती खाली करवाया। कंवर पर इस बंगले के करीब 92 हजार रुपए का किराया बकाया हैं। पूर्व पुलिस डीजी वीएम कंवर ने कई नोटिस मिलने के बाद भी जब सरकारी बंगला नहीं खाली किया, तो तहसीलदार प्रीति श्रीवास्तव की टीम ने उनका सामान बंगले से निकालकर मकान में ताला जड़ दिया। कंवर का सामान अवैध पुलिस की गाड़ियों में ले जाया गया। संपदा संचनालय के एक अधिकारी ने बताया कि वीएम कंवर को पुलिस में रहते हुए यह बंगला अलॉट हुआ था। वीएम कंवर के डीजी पद से रिटायर होने के बाद सरकार ने इन्हें कार्यवाहक अध्यक्ष मानव अधिकार आयोग बना दिया था। मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष की हैसियत से यह बंगला वीएम कंवर को दोबारा अलॉट कर दिया गया था। वीएम कंवर पिछले 31 अगस्त को मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष पद से रिटायर हुए थे। सितंबर में वीएम कंवर को यह बंगला खाली करने का संपदा संचनालय ने नोटिस जारी किया था। इस बीच वीएम कंवर ने एक जुलाई 2017 से अपनी पत्नी सविता कंवर जो उच्च शिक्षा विभाग में कार्य करती हैं, के नाम से डीएक्स सी -5 चार इमली में बंगला अलॉट करा लिया था। जब वीएम कंवर ने कई बार नोटिस मिलने के बाद भी बंगला खाली नहीं किया, तो संपदा संचनालय ने जबरदस्ती बंगला खाली करा दिया।