इंदौर,कार से इंदौर आ रहे एक दंपत्ति के बीच रास्ते में विवाद हुआ तो पति ने गला घोंटकर पत्नी की हत्या की फिर उसके शव को लेकर सारी रात इंदौर की सड़कों पर घुमता रहा। बड़ी सुबह खुद ही गांधी नगर पुलिस के पास जाकर बताया कि उसने अपनी पत्नी को मार डाला है। आज सुबह गांधी नगर थाने पर उस वक्त खलबली बच गई जब वहां कार में सवार होकर पहुंचे धामनोद के समीप ठीकरी में रहने वाले पप्पू पिता कमल सिंह चौहान ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी पत्नी लाडवुंâवर की हत्या कर दी है और उसका शव थाने के बाहर खड़ी कार में है। इस पर तुरंत हरकत में आई पुलिस ने वरिष्ठ अफसरों को मामले की सूचना दी तब आरोपी पप्पू को हिरासत में लिया गया। पप्पू ने गांधी नगर पुलिस का बताया कि उसका अपनी पत्नी से काफी समय से विवाद चल रहा है। दोनों के तलाक का केस कोर्ट में लंबित है। कल शाम वो लाड़वुंâवर को धामनोद से लेकर इंदौर आ रहा था। रास्ते में मानपुर इलाके के एबी रोड पर दोनों के बीच किसी बात को लेकर फिर से विवाद होने लगा। इस पर उसने कार से उतारकर उसके साथ मारपीट की। इसी दौरान लाड़वुंâवर का गला दबाकर उसकी हत्या कर डाली। घटना के बाद उसके शव को कार की सीट पर डालकर वह उसे इंदौर ले आया। यहां रातभर वो कार में शव लिए घूमता रहा। सुबह उसने थाने आकर अपना अपराध कबूल कर लिया। गांधी नगर पुलिस ने शून्य पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर मृतका के शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।